सूरजपुर।  Gaytri Pariwar : अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी तथा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरिद्वार द्वारा जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हरिद्वार के बैरागी दीप क्षेत्र में प्रारंभ हुआ है।

Gaytri Pariwar :  इस आध्यात्मिक और वैचारिक आयोजन में सूरजपुर जिले से भी उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिल रही है। जिले के उपजोन समन्वयक भोला प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में शिवशंकर कुशवाहा, शिवशंकर साहू, पवन कुमार गर्ग, अवधेश गोयल, रामनारायण कुशवाहा, दिनेश साहू, माहेश्वरी उइके, राकेश कुशवाहा, सुदामा राजवाड़े, संजय राजवाड़े, ललिता राजवाड़े, गायत्री राजवाड़े, विमल रजक, गणेश राजवाड़े सहित अनेक गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं।

Gaytri Pariwar :  बताया गया है कि सूरजपुर उपजोन से 100 से अधिक गायत्री परिजन इस आयोजन में सहभागिता हेतु शांतिकुंज पहुंचे हैं। यह आयोजन गायत्री परिवार की आध्यात्मिक परंपरा, युग निर्माण के विचार और समाज जागरण के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।

Previous articleCG News :  सड़क के कुत्तों से बचने की कोशिश में ट्रक की चपेट में आए जरहागांव टीआई की मौत
Next articleShare and real estate fraud :  30 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, अकलतरा पुलिस ने शेयर–रियल स्टेट फ्रॉड के मास्टरमाइंड को दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here