नागपुर। India vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह यहां मेहमान टीम को मात देकर वनडे सीरीज का बदला चुकता करे।

 India vs NZ 1st T20I: भारतीय टीम पहले टी20 मुकाबले में किन धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेगी, उसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है। पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल की मौजूदगी में जरूर उन्हें मौका नहीं मिल रहा था मगर अब जबकि गिल टीम में नहीं हैं तो सैमसन का मैदान में उतरना कंफर्म नजर आ रहा है। बतौर सलामी बल्लेबाज संजू का प्रदर्शन सराहनीय रहा है वहीं अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद है।

India vs NZ 1st T20I: मध्य क्रम की कमान विशेष रुप से कैप्टन सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के ऊपर रहेगी। हालांकि मौजूदा समय में जरूर सूर्यकुमार यादव अपने पुराने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। वहीं चोटिल तिलक वर्मा की जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है,वह भी तिलक की तरह ही चार नंबर के पेशेवर बल्लेबाज हैं। पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम दो ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। जिसमें हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना करीब करीब कंफर्म है। वहीं वरुण चक्रवर्ती को भी प्लेइंग में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। चौथे गेंदबाद के रूप में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है, क्योंकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. जहां स्पिनरों को खास मदद मिलती है। ऐसे में कप्तान और कोच चाहेंगे कि टूर्नामेंट से पहले वह लय में रहें।

भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिनसन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फॉल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जेम‍िसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।

Previous articlePaddy manipulation: 8 करोड़ के धान की हेराफेरी,  कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, राइस मिलर, समिति प्रबंधक और ऑपरेटर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here