रायपुर। Steel plant blast : भाटापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां डीएससी कोल कीलन में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आने से 6 छह मदजूरो की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट के दौरान गर्म कोयले की चपेट में आने से कई अन्य लोगों के झुलसने की खबर है।

Steel plant blast : बकुलाही गांव स्थित स्पंज आयरन प्लांट के किलन में ब्लास्ट करीब सुबह 9:30 बजे हुआ। हादसा ब्लास्ट किलन में कोयला जलाकर घुमाने के दौरान हुआ। इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरी घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लास्ट के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मची हुई है ‌पुलिस और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं। पुलिस मामले की जाँच में जूट गई है।

Previous articleFood officer suspended: 8 करोड़ के धान की हेराफेरी के मामले में सरकार की सख्त कार्रवाई, फूड अफसर निलंबित
Next articleSupreme order : भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों होगी, वसंत पंचमी से पहले SC का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here