रायपुर।  CGMSC Scam :  सीजीएमएससी घोटाला प्रकरण में डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नवी मुम्बई के मर्केटिंग हेड कुंजल शर्मा को ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।  ) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018) में ब्यूरो द्वारा कार्रवाई करते हुए डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नवी मुम्बई के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा को गिरफ्तार किया है।

CGMSC Scam : जांच एजेंसी की पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि मेडिकल उपकरणों के रिएजेंट्स एवं कन्ज्यूमेबल्स के लिये डायसिस कंपनी ने निश्चित एम.आर.पी. तय किया है। आरोपी कुंजल शर्मा द्वारा मोक्षित कार्पोरेशन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कंपनी पॉलिसी को नजरअंदाज करते हुए शशांक चोपड़ा के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक रिएजेंट्स एवं कन्ज्यूमेबल्स की तय एम.आर.पी. से कहीं अधिक दर पर CGMSC को डायसिस कंपनी की ओर से सप्लाई की गई।,

CGMSC Scam :  मोक्षित कॉर्पोरेशन द्वारा CGMSC को वास्तविक एमआरपी से तीन गुना तक अधिक कीमत पर रिएजेंट्स एवं कंज्यूमेबल्स की आपूर्ति कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए अनुचित भुगतान प्राप्त किया गया ।  आरोपी को आज विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने 27 जनवरी पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है।

Previous articleRaipur Literature Festival: नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव 23 जनवरी से
Next articleChallenge Cup football: चैलेंज कप फुटबॉल में कोल्ट्स क्लब देवनगर की खिताबी जीत , विश्रामपुर उपविजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here