• आत्मविश्वास, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से ही साकार होंगे सपने – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

• सोच ऊंची होगी तो उड़ान भी ऊंची होगी – एन वी सर
सूरजपुर |. Career Guidance Program:   छत्तीसगढ़ के युवाओं को आत्मनिर्भर, लक्ष्यनिष्ठ और सशक्त बनाने की दिशा में राज्य शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित स्टेडियम ग्राउंड में कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 6 से 8 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर अपने करियर को नई दिशा देने का अवसर प्राप्त किया।

Career Guidance Program:   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है। राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है, जिसे निभाने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम आवश्यक है। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने शिक्षा को सफलता की मजबूत नींव बताते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी रुचि, मूल्य और दीर्घकालिक उद्देश्यों को ध्यान में रखकर करियर का चयन करें तथा ऐसे मार्गदर्शन कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित करियर मार्गदर्शक एवं मोशन कोचिंग सेंटर, कोटा के संस्थापक एवं सीईओ नितिन विजय (एन वी सर) ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर चयन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास निर्माण पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।

Career Guidance Program:  उन्होंने कहा सोच ऊंची रखो, उड़ान भी ऊंची होगी, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि सफलता पहले मन में और फिर वास्तविक जीवन में प्राप्त होती है, इसलिए मानसिक और व्यवहारिक दोनों स्तरों पर स्वयं को तैयार करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा,सत्यनारायण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने बाल विवाह उन्मूलन और नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ शपथ लेकर सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया।

Previous articleSave MNREGA : मनरेगा बचाने कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर किया सांकेतिक चक्काजाम
Next articleMusic Art Workshop :  संगीत एवं कला कार्यशाला में दिव्यांग छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here