
नई दिल्ली/मुंबई। Union Budget 2026: कल रविवार यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आम बजट पेश किया जाएगा। यूनियन बजट 2026 के दिन स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। रविवार होने के बावजूद भी स्टॉक मार्केट में सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। स्टॉक एक्सचेंज ने 1 फरवरी को मार्केट ओपनिंग की जानकारी दी है।
Union Budget 2026: आजाद भारत के इतिहास में यह दूसरा मौका होगा जब रविवार के दिन शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। इससे पहले 28 फरवरी 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रविवार के दिन घरेलू शेयर बाजार खुला था। बता दें, स्टॉक मार्केट के प्री सेशन की ओपनिंग 9 बजे से शुरू होगा। वहीं, सामान्य बाजार 9:15 से 3:30 बजे तक खुला रहेगा।
Union Budget 2026 : आम-आदमी से लेकर किसान तक सबकी निगाह पर टिकी होगी। बजट से ही पता चलता है कि सरकार आने वाले एक साल में क्या करने जा रही है। यही वजह है कि बजट का रिएक्शन स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिलता है। बता दें, इस बार एक बार फिर से सरकार की तरफ कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस किया जा सकता है। इसके अलावा इनकम टैक्स में कोई नई राहत शायद ही मिले। सरकार की तरफ से इस बार लोकप्रिय बजट प्रस्तुत करने की संभावना कम है। मौजूदा परिस्थितियों में सरकार का फोकस अर्थव्यवस्था पर ज्यादा रहने की उम्मीद है।










