चण्डीगढ़ । AAP Politics : पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल खरड़ से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। एक ट्वीट के ज़रिए अनमोल गगन ने न केवल अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया, बल्कि पार्टी और राजनीति दोनों को अलविदा कह दिया। उन्होंने लिखा – “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”
AAP Politics : 1990 में मानसा में जन्मीं अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ से पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग और गायकी में अपना नाम कमाया। साल 2020 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं और देखते ही देखते पार्टी का प्रचार चेहरा बन गईं। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के रणजीत सिंह गिल को 37,718 वोटों से हराकर धमाकेदार एंट्री की। पार्टी का कैंपेन सॉन्ग भी अनमोल गगन की ही रचना थी। राजनीति से हटना यूं तो व्यक्तिगत निर्णय बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे सियासी अंतर्कथाएं भी कम नहीं हैं।

