जगदलपुर। ACB Raid : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अजय कुमार ने निविदा प्रक्रिया से पहले एक ठेकेदार को ठेका दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
ACB Raid : ठेकेदार की शिकायत के आधार पर ACB ने अभियंता को पकड़ने के लिए सुनियोजित जाल बिछाया। ठेकेदार ने बताया कि अजय कुमार ने ठेका सुनिश्चित करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को तय योजना के तहत ठेकेदार ने जगदलपुर के साकेत कॉलोनी में स्थित अजय कुमार के सरकारी आवास पर रिश्वत की रकम सौंपी। जैसे ही रिश्वत का लेन-देन हुआ, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियंता को रंगे हाथ धर दबोचा।
ACB Raid : ACB ने कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभियंता ने ठेकेदार से निविदा प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। ACB इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

