अम्बिकापुर। ACB raid : सूरजपुर जिला स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता के असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक मजदूरको ड्यूटी पर लगाने के एवज में यज्ञ रिश्वत ली जा रही थी। मजदूर ने एसीबी से इसकी शिकायत की और असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB raid : सूरजपुर जिले के ग्राम पोडि़पा निवासी प्रदीप कुमार मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाे के असिस्टेंट इंजीनियर चमरू राम नायक से संपर्क किया तो ड्यूटी लगाने के एवज में उसने 1 लाख रुपए की मांग की। इसकी शिकायत प्रदीप कुमार ने एसीबी से की। मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत में 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।
ACB raid : योजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मजदूर प्रदीप कुमार 50 हजार रुपए लेकर असिस्टेंट इंजीनियर को देने पहुंचा। इस दौरान एसीबी की टीम पहले से कारखाना के दफ्तर के आस-पास मौजूद थी। जैसे ही मजदूर ने उसे 50 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

