कोंडागांव। ACB Raid :  जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी तहसीलदार (नजूल) दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आरोपी के पास से 15,000 रुपये की रिश्वत राशि बरामद की है। इस मामले में तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

ACB Raid :  प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर ने एक शिकायतकर्ता से नजूल संबंधी कार्य को पूरा करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

ACB Raid : एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तहसीलदार की रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी को विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Previous articleRailway network: दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से पीएम मोदी ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
Next articleCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, एक दिन में 17 नए मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here