दुर्ग। ACB RAID:  दुर्ग जिले के रानीतराई के सुरपा गांव के पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण लाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जमीन  नामांतरण के एवज में  पटवारी ने 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 20 हजार रुपये की पहली किस्त लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

ACB RAID: सुरपा पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने प्रार्थी प्रकाश चंद देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत रायपुर स्थित एसीबी कार्यालय में की थी। एसीबी ने शिकायत के बाद साक्ष्य जुटाए और फिर कार्रवाई शुरू की। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने प्रार्थी को 20 हजार रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा, जिसे रंग लगे नोट के रूप में कोटवार भूषण लाल को दिया गया। जैसे ही कोटवार ने इन रुपये को रिश्वत के रूप में लिया, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ACB RAID: कोटवार की गिरफ्तारी के बाद, पूछताछ में उसने बताया कि उसने पटवारी चिन्मय अग्रवाल के कहने पर रिश्वत ली थी। इसके बाद, एसीबी ने पटवारी चिन्मय अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने उनके पास से रंग लगे नोट भी जब्त किए हैं। इस मामले में एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleInvester connect meet: छत्तीसगढ़ आएंगी देश-विदेश की कई कंपनियां, 15000 करोड़ से अधिक का करेंगी निवेश
Next articleHistorical success: मेकाहारा के डॉक्टरों ने मरीज के हृदय और फेफड़े से चिपका 5 किलो का ट्यूमर निकाला, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here