अम्बिकापुर। ACB raids in BEO office: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के कार्यालय के क्लर्क (सहायक ग्रेड 2) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बलरामपुर के वाड्रफनगर BEO कार्यालय में आज एसीबी की टीम ने दबिश देकर सहायक ग्रेड-2 को गिरफ्तार कर लिया।
ACB raids in BEO office: ग्राम पंचायत ओदारी निवासी नितेश रंजन पटेल मिडिल स्कूल चलगली में बतौर चपरासी कार्यरत है। वह एरियर्स की राशि रिलीज करवाने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में गया था। यहां पर सहायक ग्रेड–2 गौतम सिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत प्रार्थी नितेश रंजन पटेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा कार्यालय में की।
ACB raids in BEO office: इस शिकायत के सत्यापन के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में नितेश रंजन से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 12 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाबू गौतम सिंह को हिरासत में लेकर एसीबी आगे की कार्यवाही कर रही है।

