रायपुर। ACB Raipur: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख का मेडिकल बिल को पास करने के एवज में शिक्षक से दस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए सरकारी स्कूल के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ACB Raipur: मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक चन्द्रहास निषाद, निवासी ग्राम पारागांव, वि.खं. अभनुपर, जिला रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा अपने नवजात शिशु के उपचार में हुए चिकित्सा व्यय के प्रतिपूर्ति के लिये उक्त विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर कार्यालय का बाबू मनोज कुमार ठाकुर द्वारा 1 लाख की मेडिकल राशि निकालने के एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की जा रही है।
ACB Raipur: शिकायत सत्यापन पश्चात् एसीबी की टीम ने ट्रेपआयोजित कर बाबू मनोज कुमार ठाकुर को शिक्षक से 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

