अम्बिकापुर। Accident on the bridge: छत्तीसगढ़ में लगातार मानसूनी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जोरदार बारिश हो रही है। रविवार को अत्यंत जर्जर और खतरनाक गागर नदी पुल से एक ट्रक गिर गया। नदी में तेज बहाव के बीच पुल से सटकर पानी बह रहा है। इसी तेज बहाव के दौरान पुल पार करते समय ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। ट्रक में चालक- परिचालक सहित तीन लोग सवार थे। मुश्किल से वे अपनी जान बचा सके।
Accident on the bridge: राजपुर पुलिस से मिली जानकारीस के अनुसार ट्रक पुल पार कर रहा था और नदी का पानी पुल से सटकर बह रहा था। ट्रक अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गया। ट्रक में चालक-परिचालक समेत 3 लोग सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बाल-बाल बच गए। , जैसे तैसे तैर कर सभी ने अपनी जान बचाई। इस पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर है। पुल के स्लैब पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन्हें जैसे -तैसे भरकर आवागमन को जारी रखा गया है। गहरी और पहाड़ी नदी के इस पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ने और एप्रोच रोड कटने से आवागमन प्रभावित होता रहा है। यह खतरा अभी से बना हुआ है। यही हाल गेऊर नदी पुल का भी है।
छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ती है सड़क
Accident on the bridge: यह सड़क छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ती है। इस अंतराज्यीय मार्गं पर भारी वाहनों का भी दबाव रहता है। पुल और सड़क की जो स्थिति है, उस पर निगरानी नहीं रखी गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में शामिल है और फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए किनारे के पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया गया है। फिलहाल सड़क और पुलों के रखरखाव की जिम्मेदारी लेने से राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्ग के अधिकारी बच रहे हैं।
हादसे हुए तो अफसरों पर एफआईआर
Accident on the bridge: सरकारें आईं – गईं , लेकिन इस अंतराज्यीय मार्ग को सड़क और पुलों की हालत पर ध्यान नहीं दिया गया। इस सड़क का पहली बार नवनिर्माण जोगी सरकार में हुआ था। इस समय सड़क की जैसी हालत है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में आने के बाद राज्य सरकार ने ध्यान देना छोड़ दिया है। इस सड़क पर हादसै होते रहे हैं और आवागमन भी बाधित होता रहा है। तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा ने इन्हीं परिस्थितियों में अधिकारियों को चेताया था कि यदि सड़क के गड्ढों के कारण जान-माल की हानि होती है तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

