मुंबई । Actor Dharmendra no more: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया। वे 89 साल के थ। IANS ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी । उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली।
Actor Dharmendra no more: इसी के साथ श्मशान घाट में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक्ट्रेस हेमा मालिनी शमशान घाट पहुंच गई है। इस दौरान बेटी ईशा, अमिताभ बच्चन-अभिषेक और आमिर खान भी श्मशान घाट पवन हंस में मौजूद हैं।धर्मेंद्र कई दिनों से बीमार चल रहे थे और 1 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। वे 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उन्होंने 24 नवंबर को 89 की उम्र में अंतिम सांस ली। वे 10 नवंबर से अभिनेता वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।










