• आदर्श आईटीआई कोनी को एशिया महाद्वीप का पहला आईटीआई होने का गौरव

• नरेंद्र कुमार रात्रे

बिलासपुर। Adarsh ITI Koni: शहर से लगे कोनी का आदर्श आईटीआई संस्थान को एशिया महाद्वीप का प्रथम आईटीआई होने का गौरव प्राप्त है। इस संस्थान से पढ़कर निकले छात्र – छात्राएं आज देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान साल 1939-40 में इसकी स्थापना की गई थी।

Adarsh ITI Koni: आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कोनी के प्राचार्य नवीन कुमार साहू ने बताया कि इस साल संस्थान को कुल 31 मान्यता प्राप्त ट्रेड में 1156 छात्राओं का दाखिला दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आज इस संस्थान से पढ़कर निकले छात्र देश और दुनिया में नौकरी कर रहे है। ब्रिटिश शासन काल के दौरान सन् 1939-40 में इस संस्थान की स्थापना की गई थी। आज भी इस संस्थान में भारत सरकार दिल्ली के डीजीईटी मंत्रालय के अधीन संस्थान की नियमावली के अनुसार चलाया जाता है। राज्य शासन का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। संस्थान में जिले के साथ ही राज्य सरकार की सीट निर्धारित होती है, जिनके आधार पर आबंटित सीट के हिसाब से बच्चों का दाखिला दिया जाता है।

ऑनलाइन होता है दाखिला

Adarsh ITI Koni: आदर्श आईटीआई कोनी में निर्धारित 1156 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई से आमंत्रित किया गया है। इसमें पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग हो गई है और दूसरे चरण के दाखिले की ऑनलाइन काउंसिलिंग होनी है। अभी भी जो बच्चे इस संस्थान में दाखिला लेना चाहते है, वे अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए पोर्टल 23 जुलाई तक खुला रहेगा।

13 करोड़ का प्रस्ताव

Adarsh ITI Koni: आदर्श आईटीआई में सुधार कार्य और नवीन भवन निर्माण कार्य करने के लिए शासन को 13 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें 5 बड़ी वर्कशॉप का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा 150 सीटर, 100 सीटर लड़कों के लिए और 100 सीटर लड़कियों के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। संस्था के प्राचार्य नवीन कुमार साहू ने जल्दी ही शासन से इसकी अनुमति मिलने की बात कही है।

शासन से मिले 2 करोड़

Adarsh ITI Koni: शासन से वर्तमान में पुराने और कुछ जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है। वर्तमान में इसमें 18 लाख रुपए के काम की प्रशानिक स्तर में तैयारी चल रही है, जल्दी ही काम चालू हो जायेगा। जिले की आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोनी में एक ट्रेड बेल्डर को हटा दिया गया है और तीन नए जोड़े गए है। इसके साथ ही यहां पर कुल 31 ट्रेड हैं, जिनमें अध्यापन की मान्यता है। इसमें बच्चों को दाखिला दिया जाता है।

कोरोना के समय कट ऑफ ऊपर

Adarsh ITI Koni: कोविड के समय जो छात्र कक्षा 10 वीं और 12 वीं में पास हुए थे, वे बहुत हाई प्रतिशत से पास हुए थे। उस समय दाखिला का कट ऑफ 80 से 95 प्रतिशत तक गया था। इस साल कट ऑफ 65 से 80 प्रतिशत तक जाने का अनुमान है।

Previous articleCG assembly session: पीएम आवास और मनरेगा के मुद्दे पर गरमाया सदन, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
Next articleCG vision document: छत्तीसगढ़ का विजन 2047 डॉक्यूमेंट तैयार, देश का दूसरा राज्य बना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here