चंडीगढ़। ADGP Suicide : हरियाणा के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में एडीजीपी (ADGP) पद पर तैनात वाई एस पूरन ने सोमवार को देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि होते ही पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है।

ADGP Suicide :  जानकारी के अनुसार, वाई एस पूरन की पत्नी एक IAS अधिकारी हैं और इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ जापान में सरकारी दौरे पर हैं। घटना की सूचना पाकर चंडीगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, ADGP पूरन के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस समय आत्महत्या की वास्तविक वजह सामने नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

ADGP Suicide :  पुलिस द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। ADGP वाई एस पूरन को एक ईमानदार, सख्त और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था। वाई एस पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं। उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरा पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन स्तब्ध है।

Previous articleCG News: क्यूआर कोड स्कैन कीजिए और जानिए सरपंच जी ने आपके गांव के विकास पर कितना खर्च किया
Next articleIFS Transfer : 15 IFS अधिकारियों के तबादले, प्रेम कुमार बनाए गए वन विकास निगम के नए एमडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here