• सरगुजा संभाग की 28 सभाओं से शामिल हुए प्रतिनिधि
सूरजपुर। Agrawal mahasabha:  सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के द्वारा अम्बिकापुर संभागीय मुख्यालय में निर्मित संभागीय भवन का लोकार्पण व अग्र गौरव सम्मान का आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया की अध्यक्षता के साथ प्रदेश अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, अम्बिकापुर नगर निगम के पूर्व सभापति अजय अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष चरण सिंह अग्रवाल व रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह प्रारंभ हुआ।

Agrawal mahasabha:  इस दौरान संभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल व कश्मीरीलाल अग्रवाल के साथ संभागीय निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी अमृत लाल अग्रवाल, महामंत्री सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल व समारोह के स्वागताध्यक्ष सुभाष गोयल, संरक्षक ब्रम्ह प्रकाश अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल, विशंभरदयाल अग्रवाल मंचासीन थे। स्व. खजांचीलाल अग्रवाल व श्रीमती शांति देवी अग्रवाल की स्मृति में बने संभागीय भवन में पूजा-अर्चना व मूर्ति अनावरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर, बतौली, सीतापुर, प्रतापगढ़, डांडगांव, उदयपुर, लखनपुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भैयाथान, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, लुड़ेग, कुनकुरी, कांसाबेल, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा, बरियों, तपकरा, चिरमिरी इत्यादि स्थानों से अग्रवाल सभाओं के पदाधिकारी व संभागीय सदस्य आयोजन में शिरकत करने पहुंचे।

Agrawal mahasabha: इस दौरान सामाजिक अग्रजों के द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, उप सरपंच, पंच, नपा अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष, पार्षद पद पर निर्वाचित 60 से अधिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। वहीं यूपीएससी, पीएससी के साथ प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल युवाओं व छात्रों अग्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में स्वागताध्यक्ष सुभाष गोयल ने सभी अतिथियों व अग्रजों का सम्मान किया। वहीं संभागीय अध्यक्ष ने संभाग का वृत्त प्रस्तुत किया। संस्थापक अध्यक्ष चरण सिंह अग्रवाल  ने संभागीय महासभा के 14 साल के सफर को बताया। वहीं  विधायक राजेश अग्रवाल ने सामाजिक दृष्टिकोण से अपनी बातें रखी और समाज के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों व जनसेवी योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की व संभाग के नए भवन की पदाधिकारियों को बधाई दी।

Agrawal mahasabha:  पूर्व सभापति अजय अग्रवाल ने मंच से समाज के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए सामाजिक कार्यों के प्रति लगन से काम करने तथा मानवीय मूल्यों के कत्तव्यों के निर्वहन में प्रमुख सामाजिक भूमिका को लेकर अपने विचार रखे। अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक अग्रवाल ने सामाजिक परिवेश की बातचीत करते हुए प्रदेश में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने आयोजन की बधाई देते हुए सामाजिक संगठन सर्वोपरि का नारा दिया। इस दौरान अग्रवाल संगठन के द्वारा संचालित एबीसीडी योजना से रायपुर से पधारे ललित अग्रवाल ने सभासदों को अवगत कराया। समारोह का सफल संचालन महामंत्री सुनील अग्रवाल व आभार प्रदर्शन युवा महामंत्री मुकेश गर्ग ने किया।

17 जून को होगा सांगठनिक चुनाव
मुख्य चुनाव अधिकारी अमृत लाल अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश गर्ग तथा प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि आगामी 17 जून को संभागीय भवन में ही नए संभागीय अध्यक्ष के लिए सांगठनिक चुनाव संपन्न होगा। जिसके लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से 13 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है। जिसमें अंजनी अग्रवाल पत्थलगांव, अनिल अग्रवाल पत्थलगांव, जय भगवान अग्रवाल प्रतापगढ़, कृष्ण कुमार अग्रवाल अम्बिकापुर, मुकेश अग्रवाल शंकर ट्रेडर्स अम्बिकापुर, मुकेश अग्रवाल  पर्पल आर्चिड अम्बिकापुर, मनोज अग्रवाल लखनपुर, पवन अग्रवाल पत्थलगांव, राजेश अग्रवाल अम्बिकापुर, संजय गोयल अम्बिकापुर, संजय मित्तल अम्बिकापुर, सुभाष गोयल बिश्रामपुर व विनोद अग्रवाल अम्बिकापुर ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

Previous articleTragic incident : झारखंड से आए मजदूर थककर पटरी पर सो गए थे , ट्रेन से कटकर 2 की मौत, 2 गंभीर
Next articleShiksha nyay andolan: शिक्षा न्याय आंदोलन के तहत शहर कांग्रेस ने किया बीईओ कार्यालय का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here