• समाज के जनप्रतिनिधियों व प्रतिभाओं का  होगा सम्मान

सूरजपुर।  Agrawal mahasabha:  सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में 10 जून को अंबिकापुर के गांधीनगर स्थित नवनिर्मित संभागीय भवन का लोकार्पण व अग्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल होंगे, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष सीएसआईडीसी छत्तीसगढ़ शासन शामिल होंगे।

Agrawal mahasabha:  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अशोक अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन), कृष्ण कुमार अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अग्रवाल सम्मेलन), अजय अग्रवाल(पूर्व उपाध्यक्ष, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति), चरण सिंह अग्रवाल (संस्थापक अध्यक्ष, संभागीय महासभा) एवं रमन अग्रवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Agrawal mahasabha:  इस दौरान अग्र गौरव सम्मान समारोह के तहत समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों जैसे जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, पार्षद, उप सरपंच एवं पंचों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्कूली शिक्षा व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा।इस संबंध में महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया, स्वागताध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि लोकार्पण समारोह 10 जून को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

Agrawal mahasabha: समारोह को सफल बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी के साथ तैयारियां अंतिम चरण में हैं।उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है जब सरगुजा संभाग के छह जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, जशपुर व बलरामपुर के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटेंगे। महासभा द्वारा निर्मित भवन का फिलहाल भूतल तैयार कर लिया गया है, जबकि प्रथम तल के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। समारोह को लेकर समाज के लोगो में उत्साह का वातावरण है और महासभा ने सभी अग्रज बंधुओं से आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।

Previous articleSuicide in front of train:  ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, पत्नी और ससुराल वालों से परेशान था
Next articlePM surya ghar yojna: पीएम सूर्य घर योजना को मिले गति, कलेक्टर ने दिए प्रचार-प्रसार तेज करने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here