नई दिल्ली। Air traffi shutdown : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का सीधा असर अब हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है। ड्रोन और मिसाइल हमलों के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 9 राज्यों के 32 हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से 15 मई तक बंद कर दिया गया है। पहले ये एयरपोर्ट 10 मई तक बंद किए गए थे, लेकिन हालात को देखते हुए इस अवधि को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।

Air traffi shutdown : एयर इंडिया , इंडिगो, स्पाइस जेट आकासा एयर , एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों की रोजाना 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित होने की आशंका है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा पुनः निर्धारित करें और एयरलाइनों से ताजा जानकारी लें।नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों से बचें और यात्रा के बारे में एयरलाइंस की आधिकारिक सूचनाओं का ही पालन करें। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिति के अनुसार आगे के निर्णय लिए जाएंगे।

इन 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें  बंद


पंजाब: अमृतसर, बठिंडा, पठानकोट, पटियाला, अंबाला, हलवारा

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, जम्मू, अवंतीपुर, लेह, थोइस

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, कुल्लू-मनाली, शिमला

राजस्थान: जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, उत्तरलाई, किशनगढ़

गुजरात: भुज, जामनगर, नलिया, पोरबंदर, केशोद, राजकोट (हीरासर), कांडला, मुंद्रा

मध्य प्रदेश: ग्वालियर

उत्तर प्रदेश: हिंडन (गाजियाबाद)

चंडीगढ़ और आसपास: चंडीगढ़, सरसावा, अधमपुर, लुधियाना

Previous articlePower problem: शहर के बाहरी इलाकों के 24 घंटों में 24 बार आती-जाती रहती है बिजली
Next articleIndia-Pak ceasefire: पाकिस्तान ने घुटने टेके, संघर्ष विराम का किया ऐलान, शाम 5 बजे के बाद से लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here