अंबिकापुर। भाजपा नेता अंबिकेश केसरी को वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरकारी उपक्रम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का निदेशक (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) नियुक्त किया गया है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी स्वास्थ्य बीमा के साथ किसान बीमा, मोटर व्हीकल, गृह, के अलावा सामाजिक क्षेत्रों में होने वाले हर प्रकार के बीमा के क्षेत्र में काम करती है। निदेशक के पद पर इस नियुक्ति का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस क्षेत्र से वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रथम बार किसी स्थानीय व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केसरी ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर मध्य क्षेत्र संगठन प्रभारी अजय जामवाल एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय का आभार व्यक्त किया है ।आगामी 30 मई को चेन्नई में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की प्रथम बैठक आहूत की गई है , जिसमें श्री केशरी निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे ।

Previous articleCG News: मुख्य सचिव अमिताभ जैन लंबे अवकाश पर, सुब्रत साहू संभालेंगे प्रभार
Next articleबिलासपुर के 52 खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में दिखाएंगे जौहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here