नई दिल्ली । America Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माने का ऐलान किया है। टैरिफ पहली अगस्त से प्रभावी होगा।अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया। ट्रंप ने बताया कि 1 अगस्त से भारत पर ये लागू होगा। ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी जानकारी दी है।
America Tariff On India: डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं. जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में रोकता है। ट्रंप ने कहा कि भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है। हर कोई चाहता है कि रूस-यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है। इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, और ये 1 अगस्त से लागू हो जाएगा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है।

