नई दिल्ली। Amitav mukherjee:   सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी के  चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी नियुक्त किए  गए हैं। श्री मुखर्जी अब तक सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वे 6 मार्च, 2025 से अपनी सेवानिवृत्ति (29 फरवरी, 2028) तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे।

Amitav mukherjee:   मुखर्जी नवंबर 2018 में निदेशक (वित्त) के रूप में एनएमडीसी से जुड़े और मार्च 2023 से सीएमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और लीगेसी आयरन ओर लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं। 1996 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी और लागत लेखाकार श्री मुखर्जी ने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

Amitav mukherjee:  उनके नेतृत्व में एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4.5 करोड़ टन से अधिक उत्पादन कर देश की पहली लौह अयस्क खनन कंपनी बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनएमडीसी स्टील प्लांट को चालू करने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में सोने के खनन और वैश्विक विस्तार की रणनीति के जरिए कंपनी को अंतरराष्ट्रीय खनन क्षेत्र में पहचान दिलाई।

Previous articleJudges promoted: 56 न्यायाधीशों को किया गया पदोन्नत, हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
Next articleCG assembly session: CGMSC में रिएजेंट खरीदी घोटाले पर हंगामा, मंत्री श्याम बिहारी और  अजय चंद्राकर में तीखी बहस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here