बलरामपुर। Anganwadi recruitment case:  ्शंकरगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के पदों में गड़बड़के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले 4 महिलाओं को 8वीं की फर्जी  अंकसूची  के जरिए भर्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब फर्जी अंकसूची बनाने वाले स्कूल  संचालक पिता – पुत्र, शंकरगढ़ बीएमओ कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर और  फर्जी ढंग से नौकरी हासिल करने वाली महिला के पति को  गिरफ्तार किया  गया है।

Anganwadi recruitment case:  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले  केकलेक्टर राजेंद्र कटारा को गड़बड़ी के संबंध में मिली शिकायत के बाद पूरा यह मामला  खुला।  जांच में शंकरगढ़ ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्जी मार्कशीट (Fake mark sheet) के जरिए सहायिका के पद पर नियुक्ति होने का मामला सामने आया। इसके बाद शंकरगढ़ थाने में धारा 318(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर फर्जीवाड़ा के जरिए नियुक्ति पाने वालीं अरमाना पति शमसेर आलम निवासी ग्राम जारगीम, रिजवाना पति अमरूद्दीन ग्राम महुआडीह, प्रियंका यादव पति आशीष यादव निवासी ग्राम कोठली व सुशीला सिंह पति उमाशंकर ग्राम बेलकोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Anganwadi recruitment case:   पुलिस  को आगे की जांच में पता चला कि इन महिलाओं को 8वीं  की फर्जी अंकसूची (Fake mark sheet) एक पब्लिक  स्कूल  में बनाई गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने  अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर व कुसमी के संचालक शमसुद्दीन अंसारी,   उसके पुत्र आबिद अंसारी, बीएमओ कार्यालय शंकरगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर और।बीएमओ कार्यालय शंकरगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर शिवनारायण रवि और इस साज़िश में शामिल सुशीला नाम की महिलु के पति उमाशंकर को गिरफ्तार किया गयु है। चारों महिलाओं में से 3 को अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर व एक को कुसमी स्थित विद्यालय से फर्जी अंक सूची दी गई थी।

Previous articleRJD leader shot dead: वैशाली में राजद नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
Next articleCM Vishnudev Sai Japan visit: सीएम विष्णु देव साय ने ओसाका की SAS सानवा कंपनी लिमिटेड को निवेश के लिए किया आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here