जगदलपुर।  Animal traffickers  cruelty:   जिले के कोटपाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुमर गांव के पास मवेशियों से भरा एक कंटेनर हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में कंटेनर में मौजूद 50 से अधिक गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

Animal traffickers  cruelty:   कंटेनर के जरिए देर रात कोटपाड़ क्षेत्र से घुमर मार्ग होते हुए मवेशियों को अवैध तरीके से तस्करी कर आंध्रप्रदेश ले जाया जा रहा था।बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मवेशी के होने से कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कंटेनर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर में मौजूद अधिकांश गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Animal traffickers  cruelty:   दुर्घटना की खबर मिलते ही घुमर गांव सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक 50 से अधिक गायों की जान जा चुकी थी।

Animal traffickers  cruelty:   ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना मवेशियों की तस्करी की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध किए जाने के बावजूद अवैध गौ तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन हो रही छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं में कई बेकसूर मवेशियों की जान जा रही है। एक साथ 50 से अधिक गायों की मौत से घुमर गांव में गहरा शोक और आक्रोश है।

Previous articleCG News : शहद खाने में राइस मिल पहुंचा भालू, 25 फीट ऊंचे टीन शेड पर बैठा रहा रातभर, इलाके में दहशत
Next articleCG Crime : कैंप में सो रहे CAF जवान को साथी जवान ने गोली मारी , अस्पताल ले जाते मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here