बिलासपुर। बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम देने के बहाने बुलाकर आनलाइन सट्टे का काम में लगा देने वाले सट्टेबाजों का एक और बड़े गिरोह का बिलासपुर पुलिस पर्दाफाश किया है। गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रुपए नकद , 10 मोबाइल, 3 लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टे की ब्रांच संचालित कर रहा था। गिरोह का सरगना सन्नी प्रिथवानी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया । यह कमीशन में चीकू उर्फ नीतिन मोटवानी से आनलाइन सट्टे की ब्रांच खोलने के काम में लगा हुआ था।सनी प्रिथवानी पिता हरिराम प्रिथवानी उम्र 39 वर्ष स्वर्णभूमि रायपुर का निवासी है। इसके अलावा विनय भगत पिता स्व बिखनाथ उम्र 30 वर्ष जशपुर छत्तीसगढ़ , रमेश सिंह पिता सतीश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली , मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत उम्र 24 वर्ष निवासी खुटगांव, जशपुर छत्तीसगढ़ और
मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी उम्र 35 वर्ष निवासी भानस बिनोरा रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि थाना तारबाहर को सूचना मिली थी कि 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क किया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में छानबीन की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्तियों द्वारा बिलासपुर में आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। । थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल तथा सट्टा से प्राप्त 15 लाख रुपए भी बरामद किए गए। ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक सन्नी प्रिथवानी ही था। पुलिस की छानबीन टीम मे निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, एसआई संजय बरेठ, एएसआई ढोलाराम मरकाम, एएसआई ओंकार बंजारे, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश यादव एवं सरफराज खान शामिल थे।

Previous articleRahul Gandhi Case: मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई, संसद सदस्यता बहाल
Next articleआईएएस ऑफिसर रानू साहू को राज्य शासन ने किया निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here