नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ऐलान कर दिया है कि पुरुषों का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 2025 में 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होगा। यह फैसला 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक में लिया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। भारत ने इस बैठक में वर्चुअली भाग लिया । बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि वह ढाका में कोई अधिकारी नहीं भेजेगा, जिसके बाद आयोजन स्थल पर सहमति बनी।

Asia Cup 2025: हालांकि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक तटस्थ स्थानों पर ही मुकाबले करने का निर्णय लिया है। इसीलिए यूएई को चुना गया। एसीसी और प्रसारकों के समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे, जिससे लीग चरण, सुपर फोर और फाइनल में दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत की संभावना है।

Asia Cup 2025: टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द जारी होने की उम्मीद है, जिससे भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले का इंतजार खत्म होगा। यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप होना है। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और ओमान की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे।

Asia Cup 2025: एशिया कप का इतिहास गौरवशाली रहा है। भारत ने आठ बार, श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है। बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत सका। यह टूर्नामेंट फरवरी 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में महत्वपूर्ण होगा।

Previous articleTrain of the future:  देश में हाइड्रोजन से चलने वाली भविष्य की ट्रेन तैयार, ट्रायल सफल
Next articleBilaspur airport: बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे की जल्दी कारपेटिंग नहीं हुई तो उड़ानें हो सकती हैं बंद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here