नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुए हैंडशेक विवाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को ठुकरा दिया है। PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की अपील की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पायक्रॉफ्ट ने ही पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का सुझाव दिया था। ICC ने जांच के बाद पायक्रॉफ्ट को बरकरार रखने का फैसला किया और वे बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मैच में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
Asia Cup 2025: PCB ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ICC को पत्र लिखकर पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, धमकी दी थी कि यदि रेफरी को नहीं हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे। हालांकि, ICC ने इसे खारिज कर दिया, क्योंकि ACC को पहले से हैंडशेक न होने की जानकारी थी। विवाद के बाद PCB ने अपने डायरेक्टर उस्मान वहला को निलंबित कर दिया, क्योंकि वे इस मामले को समय पर नहीं संभाल पाए।
Asia Cup 2025: मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद होते दिखा, जिसे फैंस ने “साइलेंट बॉयकॉट” करार दिया। यह घटना क्रिकेट के मैदान पर भारत के कड़े रुख को दर्शाती है।

