रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई । अब विधानसभा सदन की कार्यवाही 19 जुलाई को 11 बजे फिर से शुरू होगी।

आज सदन के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी।

Previous articleहरेली पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि यंत्रों की पूजा, गेंड़ी चढ़ी, नाती-पोते के साथ लिया रहचुली झूले का आनन्द
Next articleसरगुजा और बेमेतरा जिले को भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए राष्ट्रपति के हाथों भूमि सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here