कैलिफोर्निया। Attack on Hindu temple: अमेरिका के कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर पर रविवार को हमले हुए। मंदिर की दीवारों पर इस दौरान भारत विरोधी संदेश लिख दिए गए। परिसर को अपवित्र करने की कोशिश की गई। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में हुआ यह दूसरी ऐसी घटना है। चीनो हिल्स पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Attack on Hindu temple:  बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।

Previous articleMathura encounter: यूपी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर , 36 मामलों में था आरोपी
Next articleChampions Trophy 2025: भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, देशभर में जश्न का माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here