नई दिल्ली। Attention LPG consumers: घरेलू LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ता के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने LPG वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से e-KYC को अनिवार्य कर दिया है।

Attention LPG consumers: 15 अगस्त 2025 तक सभी गैस उपभोक्ताओं को e-KYC पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है। समय सीमा के भीतर e-KYC नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को 15 अगस्त के बाद सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की जाएगी। यह नियम देशभर में सभी LPG कंपनियों, इंडेन (Indane), भारत गैस (Bharat Gas), एचपी गैस (HP Gas) पर लागू होगा।

Attention LPG consumers: इससे फर्जी गैस कनेक्शनों पर रोक लगेगी और सब्सिडी का लाभ सही लाभार्थी को मिलेगा। डिजिटल ट्रैकिंग आसान होगी। गैस वितरण प्रणाली पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी। घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी e-KYC कर सकते हैं। अपनी LPG कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। “e-KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार नंबर दर्ज करें, OTP के ज़रिए वेरिफाई करें। कुछ मामलों में फेस ऑथेंटिकेशन भी किया जा सकता है।
ऑफलाइन माध्यम से eKYC के लिए
नजदीकी गैस एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय जाएं। आधार कार्ड की फोटोकॉपी और LPG कस्टमर नंबर लेकर जाएं।
एजेंसी द्वारा आपका e-KYC पूरा किया जाएगा।

Attention LPG consumers: हालांकि यह निर्देश संपूर्ण भारत के लिए लागू है, लेकिन कुछ राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पहले चरण में अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, क्योंकि यहां सब्सिडी वाले कनेक्शनों की संख्या अधिक है। समय पर e-KYC नहीं कराया तो 15 अगस्त 2025 तक e-KYC पूरा नहीं होने कि स्थिति में उपभक्ता की सिलेंडर की डिलीवरी रोक दी जाएगी। इसके अलावा सब्सिडी भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी जाएगी। ।

Previous articleReduction in electricity bill waiver: हाफ बिजली बिल योजना में 400 यूनिट तक की छूट समाप्त, अब 100 यूनिट खपत पर ही छूट का लाभ
Next articleCG liquor scam: चैतन्य बघेल की रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी, ED  को जल्द चालान पेश करने निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here