जशपुर नगर । जशपुर-सन्ना मार्ग में छतौरी कापुकोना के पास बुधवार एक आटो के अनियंत्रित होकर घाट के नीचे 50फीट गहरी गहरी खाई में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है। आटो में 6 लोग सवार थे, जो शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसे में ऑटो चालक ग्राम करदना निवासी बुधनाथ पिता बैजू, पत्नी फूलमती के अलावा सेवंती बाई व बृहस्पति बाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ने जशपुर जिला अस्पताल में बृहस्पति बाई की मौत हुई। इस हादसे में 2 घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास यह हादसा हुआ। ग्राम करदना जाते समय ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन मालिक उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है।गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। सभी ग्राम केसरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में ऑटो चालक का 8 वर्षीय पुत्र दिलेश्वर व निर्मल तिग्गा 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

