धमतरी।bad touch, doctor arrested: जिले के हटकेशर वार्ड स्थित शासकीय स्कूल में छात्राओं के छेड़खानी के मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया है।
bad touch, doctor arrested: धमतरी के हटकेशर वार्ड स्थित शासकीय स्कूल में छात्राओं के चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर कुलदीप आनंद के नेतृत्व में चिरायु के टीम पहुंची थी ।इस बीच कक्षा 12वीं की छात्राओं के साथ चेकअप करने के नाम पर छात्रों को गलत तरीके से टच कर रहे थे।
bad touch, doctor arrested: छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सहित जिला शिक्षा विभाग की दी। वही छात्राओं के पालकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।

