RAIPUR NEWS: रायपुर। बजरंग दल ने आज राजधानी के खम्हारडीह थाने का घेराव किया। बजरंग दल का आरोप है कि आरोपियों द्वारा घर में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट की है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने आरोपियों को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया।

RAIPUR NEWS: साथ ही विरोध में थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए खम्हारडीह पुलिस के द्वारा थाना परिसर के चारो तरफ बैरिकेडिंग किया गया है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

RAIPUR NEWS: खम्हारडीह थाना इलाके के विजयनगर निवासी संतोष जैन 57 वर्ष का विवाद 26 जनवरी की रात 11:45 बजे जैत खंभ मेन रोड के पास तेज रफ्तार में कार चलाने को लेकर वाहन सवार लोगों से विवाद हुआ।

RAIPUR NEWS: देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कार सवार आरोपी संतोष जैन के घर घुसकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने इस दौरान बुजुर्ग को जान से मारने की भी धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई।

RAIPUR NEWS: पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर मोह. शकील अहमद 46 वर्ष, फहीम खान 28 वर्ष, शेख इमरान 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं बुजुर्ग से मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने आज (सोमवार शाम 4 बजे) थाने का घेराव किया। घटना में शामिल आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते खम्हारडीह पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Previous articleNYAY YATRA: राहुल गांधी की न्याय यात्रा को इस कांग्रेस नेता ने बताया 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी !
Next articleफसल बचाने बिछाया था करंट , फंसकर हथिनी की मौत, साक्ष्य छिपाने शव के टुकड़े कर दफनाया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here