जीपीएम। Be careful with social media friendships: गौरेला-पेंड्रा जिले में  14 साल की एक नाबालिग लड़की रेप के मामले में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार किया है। लड़की की सोशल मीडिया के जरिये आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। 

Be careful with social media friendships: पेंड्रा थाना क्षेत्र के  ग्राम लटकोनी खुर्द का रहने वाले युवक विवेक पोर्ते ने सोशल मीडिया के जरिए मरवाही थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी। 15 दिन पहले हुई दोस्ती के बाद आरोपी लड़की पर मिलने के लिए दबाव बनाया। आरोपी के झांसे में आकर लड़की उसके साथ घुमने जाने के लिए तैयार हो गयी। दोनों बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में आरोपी विवेक का दूसरा साथी देवन सिंह आयाम मिल गया।

Be careful with social media friendships:  दोनों के साथ वह भी मोटरसाइकिल पर सवार हो गया।  पेण्ड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग पर स्थित कोदवाही गांव में सूने पोल्ट्री फार्म में  लड़की को लेकर गए , जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । लड़की बेहोश हो गयी तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए।

Be careful with social media friendships: नाबालिग को जब होश आया तब उसने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे पोल्ट्री फार्म से बाहर निकालकर  अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची और परिजनों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleCyclone Remal : चक्रवाती तूफान रेमल मचा सकता है तबाही , मछुआरों को समुद्र में नहीं  जाने की सलाह, तटीय राज्यों  में भारी वर्षा की चेतावनी 
Next articleThe struggle is yet to come: रायपुर में “हवाई सुविधा मार्च , हर तहसील में धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here