17 बेटियों को आवास व जाति प्रमाण पत्र दिया गया
कोटा/बिलासपुर ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा कोटा विकासखंड के सीस ग्राम पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ विषयक एकदिवसीय समेकित लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला प्रशासन के सहयोग से विविध प्रकार के प्रमाणपत्र वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर व भारतीय डाक की ओर से विविध प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई। सीबीसी बिलासपुर द्वारा महिला उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई व सभी से इसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया गया।
गांव के कोसागाई मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में योजनाओं के बारे में जानकारी लेने की प्रति महिलाओं में भारी उत्साह दिखा। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद महिला उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विविध प्रकार के योजनाओं से संबंधित प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई। इसके बाद विशेषज्ञ वक्ताओं का व्याख्यान हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अंकिता शुक्ला ने सभी को महिला सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, स्वयं की साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी दी। जीजीयू की सहायक प्रो. डॉ. अमिता ने सामाजिक दृष्टिकोण के तहत महिला उत्थान के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक कीर्ति किरण नोरगे ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में बताया। एलआईसी के विकास अधिकारी आकाश पांडेय ने एलआईसी द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह ने महिला स्वास्थ्य एवं जच्चा-बच्चा की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। भारतीय डाक के अधिकारी जयकिरण ने डाक विभाग की महिला कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इससे पहले सीबीसी बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा व भारत सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही विविध योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महिला से संबंधित योजनाएं बेहद कारगर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का सार्थक असर पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में देखने को मिल रहा है। महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही कई योजनाएं वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी बिलासपुर के एफपीए केवी गिरी ने किया व समन्वय में शशांक सचान, अंबिकालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


गीत-संगीत से किया योजनाओं का प्रचार
इस अवसर पर रायपुर से आए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत कलाकार रागिनी लोक कला मंच द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से केंद्र की महिला कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया। उपस्थित जनमानस से केंद्र की योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई।

महिला पंचों किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीबीसी बिलासपुर द्वारा गांव की महिला पंच अंजनी साहू, शिवकुमारी निर्मलकर, अनिता राज, नंदिनी दुबे, हरबाई पोर्ते, अश्वनि डिक्सेना उर्मिला साहू को विभागीय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में कौन विजेता


रंगोली प्रतियोगिताः* एकता साहू, गामनी जायसवाल, दिव्या जायसवाल, रूचि साहू

प्रश्न मंचः* देवकली, कमला जायसवाल, ज्योति कैवर्त, जमुना देवी, सरस्वती देवी, सुलोचना जायसवाल,

कुर्सी दौड़ः* हरबाई पोर्ते, लल्ली डिक्सेना, देवकली, प्रमिला साहू, उदासिया बाई,

चित्रकला प्रतियोगिताः* एकता साहू, संजना साहू, आंचल, प्रियंक यादव, वेदिका दुबे।

Previous articleकेन्द्र सरकार ने सर्वे नहीं कराया तो हम सर्वे कराकर राज्य के सभी पात्र लोगों को उपलब्ध कराएंगे पक्के मकान – भूपेश
Next article30वां मूर्खाधिराज अभिषेक व हास्य – व्यंग्य सम्मेलन 6 मार्च को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here