डा संजय अलंग रायपुर कमिश्नर, भीम सिंह बिलासपुर और शिखा राजपूत तिवारी सरगुजा की कमिश्नर
रायपुर । चुनाव से पहले भूपेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर सहित 23 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं। 2015 बैच के प्रभात मलिक जिला महासमुन्द और आकाश छिकारा गरियाबंद जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। आज जारी आदेश में जिन अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है उनके जरिए प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने की कोशिश की गई है। देखिए आदेश –





