रायपुर। Bhupesh’s son in ED custody: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला गूंजा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर हंगामा मचाते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
Bhupesh’s son in ED custody: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज उनके बेटे का जन्मदिन है, और उसे उठा लिया गया है। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं।
Bhupesh’s son in ED custody: शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बहुचर्चित शराब घोटाला मामले से जुड़ी है।
Bhupesh’s son in ED custody: इससे पहले भी भूपेश बघेल के निवास पर ईडी ने छापा मारा था, जिसमें 11 घंटे की जांच के बाद 32-33 लाख रुपये और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। इस बार भी रायपुर, भिलाई सहित प्रदेश के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।

