बिलासपुर। Big action against sand mining:  अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बिलासपुर प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूरे जिले में एक साथ अवैध रेत उत्खनन के मूल में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। 50 से अधिक ट्रैक्टर हाईवा पोकलैंड एवं जेसीबी हुए जप्त किए गए।600 ट्रैक्टर से अधिक डंप रेत भी जब्त की गई ।

Big action against sand mining:  बिलासपुर पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उच्च न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ शासन  द्वारा  अवैध रेत उत्खनन  पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा आज सुबह जिले के  एसडीएम , एसडीओपी , सीएसपी , तहसीलदार , नायब तहसीलदारी, थाना प्रभारी,  खनिज विभाग के अधिकारी,  एवं उनके साथ कार्यपालिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की 60 से 70 अलग-अलग टीमें बनाकर 80-85 स्थानों पर एक छापेमार कार्रवाई की गई।  उक्त कार्रवाई में 12 से 13 स्थानो से लगभग 600 ट्रैक्टर अवैध रेत डंप की हुई पाई गई, जिसे जब्त  किया गया।

Big action against sand mining:   इसके अलावा 3 पोकलैंड , 2 जेसीबी,13 हाईवा, 34 ट्रैक्टर सहित ,कुल 50 से अधिक वाहनों को जप्त किया गया एवं 40 से 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। बिलासपुर पुलिस द्वारा इसमें खनिज विभाग के साथ मिलकर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई  जा रही है। अवैध रेत उत्खनन एवं रेत माफियाओं के खिलाफ बिलासपुर पुलिस प्रशासन का यह प्रहार लगातार जारी रहेगा।

Previous articleCG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरीज की मौत, निजी अस्‍पताल में चल रहा था उपचार, परिवार क्‍वारंटीन
Next articlePower outage: कलेक्टर साहब ! एक बार सकरी फ्यूज काल सेन्टर को फोन तो लगा लें …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here