बिलासपुर। पुलिस ने महादेव, अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा से जुड़ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख रूपये नकद जब्त किये हैं । आरोपियों में से एक बेंगलोर और तीन बिलासपुर के हैं । उनसे से 30 नग मोबाइल फोन, 10 लैपटाप एवं 10 एटीएम भी जब्त किये गए हैं । पुलिस ने 275 से अधिक एकाउंट होल्ड कराकर 12 करोड़ 30 लाख रूपये भी सीज करा दिए है । आरोपी बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को ट्रेडिंग के बहाने से उनके नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलते थे और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे । पुलिस ने ऐसे 24 एकाउंट की पहचान की है, साथ ही महादेव एप से संबंधित 600 व्ही.आई.पी. मोबाइल नंबर की भी पहचान की गई है, जिनको बंद कराया जायेगा ।

गिरफ्तार किए आरोपियों में रजत जैन पिता अमरचंद जैन उम्र 27 वर्ष निवासी बैंगलोर, क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष निवासी सरकंडा बिलासपुर, बॉबी जाघध व पिता तोरन जाधव उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल लाइन बिलासपुर तथा कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सरकंडा बिलासपुर शामिल हैं।

बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह ने बताया कि थाना तारबाहर में पंजीबद्ध धारा 420,34 भादवि तथा धारा 07 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज था। सट्टेबाजों ने फर्जी बैंक खाता खुलवाकर 50 करोड़ से अधिक की रकम का ट्रांजेक्शन किया था । बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक और रेड्डी अन्ना में सट्टा खेलने के लिए रकम के लेन-देन में किया जा रहा था। फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए सार्थक और क्षितिज नाम के दो युवक अपने जान-पहचान वाले लोगों को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे । वे बैंक रकम ट्रांजेक्शन में प्रयोग होने वाले आईडी पासवर्ड, UPI कार्ड आदि भी मुहैया कराने का कार्य करते थे ।

बैंक खाता खोलने में वे बैंककर्मियों से मिलकर यस बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI, HDFC, IDFC में यह गोरखधंधा चला रहे थे । बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर दर्ज किये जाते थे, वे खाताधारक के नही होते थे । इन नंबरों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले किया करते थे । पुलिस ने उन मोबाइल दुकानों की भी पहचान कर ली है जो फर्जी सिम कार्ड महंगे दामों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों को बेचते थे ।

Previous articleछत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज़ 17 जुलाई हरेली तिहार से, तीन महीने तक होंगे पारंपरिक खेल
Next articleगैंगवॉर में शामिल बिलासपुर सेन्ट्रल जेल के 4 कुख्यात बंदियों को अन्य जेलों में भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here