अम्बिकापुर। Big tragedy: सरगुजा जिले में रायगढ़ रोड पर ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में कोयले का बंकर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस बंकर से 7 मजदूर दब गए , जिन्हें निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई ।
Big tragedy: मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में मैनपाट के परिशोधित बॉक्साइट से एल्युमिनियम बनाया जा रहा है। रविवार को भी प्लांट में काम चल रहा था। अचानक कोयले का बंकर (हॉपर) व करीब 150 फीट बेल्ट वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। कुछ माह पूर्व ही यह प्लांट शुरू हुआ है।
Big tragedy: याद होगा इस प्लांट का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया था। तत्कालीन मंत्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों ने घेर लिया था। वे उस समय बड़ी मुश्किल से निकल पाए थे। इन विरोध प्रदर्शनों में अधिकारियों तक को विरोध का सामना करना पड़ा था। इस विरोध के बीच ही इस प्लांट को मंजूरी दे दी गई और शुरू भी हो गया।
प्रबंधन की लापरवाही
Big tragedy: इस हादसे के पीछे प्लांट प्रबंधन की लापरवाही देखी जा रही है। जानकर सूत्र बता रहे हैं कि पहले भूसे से प्लांट का बायलर चलाया जा रहा था। इस महीने से ही कोयले का उपयोग किया जा रहा है।। बंकर में कोयला अधिक होने की वजह से हादसा होने की बात कही जा रही है।

