Bihar CM Oath: पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक है, जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे। समारोह की तैयारियाँ पिछले दो दिनों से जोर-शोर से चल रही थीं।
Bihar CM Oath: शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपा और नए सरकार गठन का दावा पेश किया था। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा 202 सीटें जीतना इस नए सत्ता समीकरण की बड़ी ताकत माना जा रहा है।
Bihar CM Oath: मंच पर पहुंचते ही नीतीश कुमार का एनडीए नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ली। समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेघालय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल ने सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, जमा खान समेत कुल 24 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।










