पटना। Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर एक बजे तक कुल 47.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं, वहीं कुछ इलाकों से मतदान बहिष्कार और झड़प की भी खबरें सामने आई हैं।

Bihar Election 2025 :  रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने बूथ संख्या 204 पर पूरी तरह मतदान का बहिष्कार किया है। बताया गया कि यह बूथ शिवसागर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोनकी में स्थित है, जहां एक भी वोट नहीं पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोनकी गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना था, लेकिन अधिकारियों ने इसे किसी अन्य गांव में स्थानांतरित कर दिया। इस फैसले से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और कहा कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, इसलिए उन्होंने मतदान से दूरी बना ली है।

Bihar Election 2025 :   वहीं, पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र में भी वोट बहिष्कार का मामला सामने आया है। झुन्नी इस्तम्बरार पंचायत के सिमोदी रहिका टोल के वार्ड संख्या 7 में एक हजार से अधिक मतदाताओं ने सामूहिक रूप से मतदान न करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाते हुए कहा कि आज़ादी के सात दशक बाद भी गांव में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिली है, जिससे उनका सरकार से भरोसा उठ गया है।

Bihar Election 2025 :   उधर, जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव स्थित बूथ संख्या 220 के बाहर दो राजनीतिक गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि वोट डालने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस बल मौके पर तैनात है।

Previous articleJohar Chhattisgarh party: जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित
Next articleCG News : अमेरिका में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में NACHA का रंग, CM साय ने की प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों की सराहना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here