• सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम
पटना।  Bihar election: जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार जदयू विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। जबकि बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है और उप नेता पर विजय सिन्हा के नाम पर मोहर लगी।

Bihar election:  बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया है। बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं, ये जीत का चौका है।

Bihar election:  20 तारीख को नीतीश कुमार एक बार फिर पटना के गांधी मैदान में गुरुवार सुबह 11.30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10 वीं बार शपथ लेंगे। जदयू के नवनिर्वाचित विधायक सीएम आवास पहुंचे थे और यहीं पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी।

Bihar election:   सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ भी कई नेता लेंगे। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

Previous articleYouth Congress President: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 11 जिलों के अध्यक्ष बदले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here