• सप्ताह में चार दिन बिलासपुर से दिल्ली के लु कोई उड़ान नहीं
बिलासपुर । Bilaspur -Delhi flight: बिलासपुर – दिल्ली उड़ानों की संख्या में कमी होने के बाद रायपुर से दिल्ली का किराया बढ़ गया है और अब रायपुर से दिल्ली का टिकट 8000 से 12000 में मिल रहा है जबकि यह टिकट 5000 से 6000 में उपलब्ध था। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
Bilaspur -Delhi flight: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि यात्री विकल्प के रूप में नागपुर तक ट्रेन से जाकर वहां से 5000 या ₹6000 की टिकट में दिल्ली यात्रा करते थे परंतु ट्रेनों की अनियमितता के कारण अब यह रास्ता भी दुश्वार हो गया हैl। समिति के एक सदस्य रात 9:00 बजे की फ्लाइट से नागपुर से दिल्ली जाने का प्रोग्राम बनाए थे परंतु कोलकाता की ओर से आने वाली समरसता एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस ,अहमदाबाद एक्सप्रेस, हापा एक्सप्रेस सभी गाड़ियां 4 से 8 घंटे के विलंब से चलने के कारण फ्लाइट नहीं पकड़ पाए। समिति ने बताया कि 5400 का टिकट कैंसिल करने पर केवल ₹230 का रिफंड हाथ में आया।
Bilaspur -Delhi flight: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि एलाइंस एयर के द्वारा शनिवार, इतवार और सोमवार तीनों दिन दिल्ली की उड़ान बंद कर दी गई है जबकि इन दिनों में दिल्ली जाकर लोग सप्ताह के दिनों में अपना कार्य करते थे। जिन दिनों में उड़ान चलाई जा रही है वह निर्णय भी व्यावहारिक रूप से लिया गया है। मंगल बुध गुरु के अलावा बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान उपलब्ध नहीं है।
Bilaspur -Delhi flight: समिति ने कहा कि एलाइंस एयर यह कहती है कि उसके द्वारा राज्य सरकार से एमओयू के हिसाब से ये उड़ानें चलाई जा रही है जबकि इस तरह का कोई एमओयू सार्वजनिक नहीं है । समिति ने मांग की की राज्य सरकार इस बात पर तथ्यात्मक जानकारी दे और अगर इस तरह की अव्यवहारिक बातें एम ओ यू में निर्धारित की गई है तो ऐसे एमओयू में संशोधन किया जाए।
Bilaspur -Delhi flight: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा, जिसमें रवि बनर्जी, रामशरण यादव, नारद श्रीवास, डॉ प्रदीप राही, हर प्रसाद केवल, बद्री प्रसाद केवट, परसराम केवट, चित्रकांत श्रीवास, संतोष पीपलवा, मनोज तिवारी, अशोक भंडारी, देवेंद्र सिंह ठाकुर , समीर अहमद, बबला महेश दुबे टाटा विजय वर्मा, अनिल गुलहरे, जसबीर सिंह चावला, रणजीत सिंह खनूजा, रामा बघेल, प्रकाश बहरानी, अमर बजाज, शिरीष कश्यप, केशव गोरख, मजहर खान, मोहन जायसवाल, प्रतीक तिवारी, आशुतोष शर्मा, कृष्ण मुरारी दुबे, मोहसिन अली, अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।










