रविवार 11 बजे राघवेन्द्र राव धरना स्थल पर आम बैठक

बिलासपुर।  तीन वर्ष पहले 1 मार्च 2021 को प्रारंभ की गई बिलासपुर से दिल्ली जबलपुर और प्रयागराज हवाई सेवा के आगामी 1 मार्च से बद होने की आशंका गहरा गई है। फ्लाइट  कंपनी अलायंस एयर ने 29 फरवरी के बाद फ्लाइट की बुंकिग रोक दी है। गौरतलब है कि उड़ान योजना का एग्रीमेंट 3 साल के लिये था। जो 1 मार्च को समाप्त हो जाएगा। उसे आगे बढ़ाने की कोई कार्यवाही केन्द्र या राज्य सरकार की ओर से नहीं की गई है ना ही बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान योजना के बाहर कमर्शियल फ्लाइट चलाने की कोई सूचना भी नहीं दी गई है।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने इस स्थिति की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिलासपुर  आने वाली उड़ान जो प्रयागराज और जबलपुर से आती थी, वो भले उड़ान योजना का हिस्सा रही हो परन्तु बिलासपुर दिल्ली कमर्शियल उड़ान की श्रेणी में थी और इसी कारण उसमें किराया भी अधिक रहा करता था। इन तीनों उड़ानों में पिछले 3 सालों में पर्याप्त यात्रियों ने यात्रा की फिर भी इन उड़ानों को बंद किये जाने की आंशका है। समिति ने इस स्थिति से निपटने के लिए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है और इस हेतु रविवार 4 फरवरी को राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित महाधरना स्थल पर एक आम बैठक सुबह 11 बजे रखी गयी है। इस बैठक में समिति ने अपने सदस्यों के अलावा सभी जागरूक नागरिकों और सहयोगी संगठनों को भी आमंत्रित किया है। बैठक में आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति तय की जायेगी।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का महाधरना आंदोलन आज भी जारी रहा और लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह तथा महापौर रामशण यादव के अलावा आगमन के क्रम से सर्वश्री सर्वश्री, बद्री यादव, अनिल गुलहरे, समीर अहमद, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, चित्रकांत श्रीवास, अशोक भण्डारी, दीपक कश्यप, संजय पिल्ले, रवि बनर्जी, महेश दुबे, मनोज श्रीवास मनोज तिवारी, आशुतोष, प्रकाश बहरानी, संतोष पीपलवा, गोपाल दुबे, जितेन्द्र थवाईत, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, कमल सिंह ठाकुर, विजय वर्मा, राकेश दुबे सकरी अकील अली, मोहसीन अली और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Previous articleमहतारी वंदन योजना: शासन ने तय किये मापदण्ड, कौन पात्र और कौन अपात्र, नियमावली जारी 
Next articleएसईसीएल में कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम निधि का होगा बेहतर उपयोग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here