बिलासपुर। Bilaspur-Mumbai flight: बिलासपुर से मुंबई के लिए उड़ान जल्द शुरू हो जाएगी। एलायंस एयर ने हाल ही में मुंबई-जलगांव के बीच नई फ्लाइट शुरू की है, और अब इसे बिलासपुर तक बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

Bilaspur-Mumbai flight: बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही देश के महानगरों के लिए फ्लाइट की मांग की जा रही है। इसके लिए शहर के लोग हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में कई सालों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। यदि महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं होती है, तो आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।

Bilaspur-Mumbai flight: एलाइंस एयर बिलासपुर-मुम्बई के बीच फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है। एलाइंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर से मुम्बई की दूरी 72 सीटर विमान के हिसाब से अधिक है। इसलिए उसमें विचार नहीं किया जा रहा था। इस बीच कंपनी ने मुम्बई-जलगांव के बीच फ्लाइट शुरू की है। अब उस फ्लाइट को बिलासपुर तक बढ़ाने की बात कही जा रही है। इसके साथ मुम्बई-बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए एलाइंस एयर कंपनी का प्रस्ताव मुख्यालय भेज भी दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह से लागू होने वाली विंटर शेड्यूल में मुम्बई-जलगांव- बिलासपुर फ्लाइट शुरू होना तय माना जा रहा है।

Previous articleWill be major administrative surgery with the cabinet expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
Next articleBig action by education department: लंबे समय से स्कूलों से नदारद 25 शिक्षकों पर गिरी गाज, 5 बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here