बिलासपुर। Bilaspur News : बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के सबसे बड़े और करीब 25 साल पुराने बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई। सब स्टेशन से उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जबकि घना काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
Bilaspur News : आधे शहर की बिजली सप्लाई बंदबताया जा रहा है कि यह सब स्टेशन करीब 480 मेगावॉट क्षमता का है, जिसमें से लगभग 320 मेगावॉट बिजली शहर के बड़े हिस्से को सप्लाई की जाती है। आग लगते ही एहतियातन आधे शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे कई इलाकों में अचानक ब्लैकआउट हो गया। अचानक अंधेरे में डूबा शहर, लोग परेशानबिजली गुल होते ही घरों, दुकानों और व्यावसायिक क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए ब्लैकआउट से आम लोग परेशान नजर आए। कई स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था और जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Bilaspur News : शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारीफिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बिजली विभाग और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद ही आग के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। 10 से 12 सब स्टेशनों की सप्लाई ठपमोपका सब स्टेशन से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई सब स्टेशनों को बिजली सप्लाई की जाती है। आग की घटना के बाद सरकंडा, चाटीडीह, सीपत, खमरिया सहित करीब 10 से 12 सब स्टेशनों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
Bilaspur News : बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य सब स्टेशनों से कनेक्शन जोड़कर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल दमकल की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।










