पंजाब में 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो, क्योंकि नीयत साफ है- भगवंत मान
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज, 2 जुलाई रविवार को बिलासपुर के साइंस कॉलेज में विशाल महारैली को संबोधित किया। इस महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक समेत प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत अन्य नेता शामिल हुए। महारैली को अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा। पहले दिल्ली का यही हाल था। दिल्ली भी पहले कॉम्नवेल्थ और सीएनजी घोटाले वाले दिल्ली के रूप में जानी जाती थी, लेकिन दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लोग दिल्ली के स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त बिजली की बात करते हैं।

श्री केजरीवाल ने भाजपा ने 10 साल में भारत का बेड़ा गर्क कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी करके बोलते थे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 23 सालों में विकास हो सकता था । भगवान ने छत्तीसगढ़ को देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कोयला, लोहा हर खनिज संपदा है, बस केवल एक कमी की, ईमानदार नेता, ईमानदार पार्टी नहीं दी। केजरीवाल ने कहा कि, अगर छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता होते तो 20 साल के भीतर एक-एक आदमी अमीर बन जाता। गांव-गांव में अस्पताल और स्कूल खुल जाते। अगर भाजपा और कांग्रेस के नेता ईमानदार होते तो आप की सभा में एक भी आदमी नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक साल में पंजाब में 24 घंटे बिजली कर दी। छत्तीसगढ़ में आठ घंटे बिजली कट रही है। यहां बिजली नहीं, सिर्फ बिल आता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी बोलते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। हां मैं बांट रहा हूं, मोदी जी के लोग तो खुद खा जाते हैं। मैंने स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त किया। हर दिल्ली वाले के हाथ में सात रेवड़ी फ्री में रख दी। जनता को फ्री में बिजली दे दी। पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए। अच्छी और फ्री शिक्षा की व्यवस्था की। पूरी दिल्ली के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। मोहल्ला क्लीनिक बनाए। दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा कराई जाती है। छत्तीसगढ़ वालों आपको फ्री की रेवड़ी, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा चाहिए तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी क्योंकि,सब कुछ महंगा हो गया है।
श्री केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी ने दूध, चावल, लस्सी, हर चीज पर टैक्स लगा दिया। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 102 रुपए लीटर है। लेकिन इसकी कीमत 57 रुपए है। इसमें 45 रुपए ट्रैक्स ले रहे हैं। अंग्रेजों ने भी इतना टैक्स नहीं लगाया। ये टैक्स लेकर बांट रहे हैं अपने लोगों को। इनके आदमी ने 34 हजार करोड़ का कर्जा ले लिया। उसने लौटाया नहीं तो उसका कर्ज माफ कर दिया गया जबकि उसे जेल भेजना था। आपसे हर चीज में ये पैसे ले रहे हैं। और सब लुटा रहे हैं। भाजपा वालों ने 9 साल में इतना लूटा जितना कांग्रेस ने 75 साल में नहीं लूटा।
झाड़ू का बटन दबा दोगे तो किस्मत चमक जाएगी
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर जनता चाह ले कि कांग्रेस-बीजेपी को हराना है तो पंजाब आकर देख लें, पूरे के पूरे परिवार की जमानत जब्त हो गई। देश को सब कुछ मिला, लेकिन सरकार चलाने वाले नेता नहीं मिले। हमारे पास पैसा नहीं है, गुंडे नहीं है। ये झूठे वादे करते हैं और हम गारंटी देते हैं। प्रधानमंत्री बोलते हैं, हम फ्री की रेवड़ी बांटते हैं। 15-15 लाख रुपए देने का पापड़ किसे मिला, ये पीएम को बताना चाहिए। हम जो रेवड़ी बांट रहे हैं, वो आम लोगों को मिलता है। लेकिन आपने जो 15-15 लाख का पापड़ बेचा वो किसे मिला? पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों के घरों का बिजली का बिल जीरो आता है। हमारी नीयत साफ है। अरविंद केजरीवाल पढ़े लिखें हैं, आईआरएस इनकंप टैक्स ऑफिसर थे। चौथी पास नहीं हैं। उन्होंने कहा, सही बटन दबा दोगे किस्मत चमक जाएगी, नहीं दबाओगे तो 23 साल बीत गए 5 साल और जोड़ लो 28 हो जाएंगे। इस झाड़ू से पूरा हिन्दुस्तान साफ किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने कर्जदार बना दिया
आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल बार-बार चुनाव जीत रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी बार-बार चुनाव हार रही है। इसका कारण यह है कि केजरीवाल जी काम बहुत अच्छा कर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकारों ने कर्ज लाद दिया। 83 हजार करोड़ रूपए का भूपेश सरकार ने कर्जा लिया। पूरे छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने गिरवी रख दिया। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया। उन्होंने कहा, चार लोग पूरी की पूरी सरकार चला रहे हैं। सरकार एक मैडम चला रहीं हैं, सीएम साहब बैठे रहते हैं। वह अभी जेल में है। 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में भूपेश सरकार का एक आदमी जेल में हैं।

