रायपुर। जशपुर से पूर्व मंत्री गणेशराम भगत को भाजपा से टिकट प्रदेश  भाजपा कार्यालय के सामने तीन  दिनों से धरने पर डटे उनके समर्थक  देर शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया से चर्चा के बाद धरना समाप्त कर घरों के लिए रवाना हो गए।

डा. मंडाविया ने इन्हें भरोसा दिलाया कि भगत के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले सुबह प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के समझाने के बाद भी वो नहीं माने थे।

प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मंडाविया से मिले आश्वासन से भगत समर्थक काफी उत्साहित नजर आये और इसी खुशी में सभी कार्यकर्ता पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सामने देर तक झूमते गाते रहे और इस उम्मीद से वापस जशपुर लौट गए कि पार्टी अपना निर्णय बदलते हुए गणेश राम भगत को टिकट देगी। ।

Previous articleबिलासपुर में चुनावी तीर चलने शुरू, शहर में अपराध अमर का मुद्दा, शैलेष पूछ रहे कोरोना काल में कहां थे ?
Next articleभाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में हर्षिता भावुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here